Prayagraj News: पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया और उनके छोटे भाई पूर्व एमएलसी सूरज भान करवरिया को पैरोल पर जेल से रिहा किया गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कपिल मुनि करवरिया और उनके छोटे भाई सूरज भान करवरिया को पुलिस कस्टडी में तीन दिन की पैरोल की मंजूरी दी है. पैरोल मिलने के बाद भाई उदयभान करवरिया की पत्नी और पूर्व विधायक नीलम करवरिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.


पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया ने पूर्व विधायक नीलम करवरिया के अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए पैरोल मांगी थी. सपा विधायक जवाहर पंडित हत्याकांड में नैनी सेंट्रल जेल में दोनों भाई उम्र कैद की सजा काट रहे हैं. जस्टिस राजीव गुप्ता और जस्टिस सुरेंद्र सिंह की डिवीजन बेंच ने पैरोल मंजूर की है. पूर्व विधायक नीलम करवरिया के पति उदयभान करवरिया भी बारा से विधायक रहे हैं. जवाहर पंडित हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काट रहे उदयभान करवरिया की सजा यूपी गवर्नर ने माफ कर दी थी.


हैदराबाद में इलाज के दौरान हुई थी मौत
बता दें कि, मेजा पूर्व विधायक नीलम करवरिया का इलाज के दौरान हैदराबाद के अस्पताल में गुरुवार देर रात निधन हो गया था. शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर हैदराबाद से पहले मेजा और फिर कल्याणी देवी स्थित उनके निवास स्थान लाया गया. शनिवार को पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार दोपहर बाद रसूलाबाद घाट पर किया गया. 


नीलम करवरिया को लीवर संबंधी बीमारी होने की वजह से हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार रात बीपी लो होने के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी. रात तकरीबन 11 उन्होंने अंतिम सांस ली. अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जेठ कपिलमुनि करवरिया और देवर सूरजभान को 72 घंटे की पैरोल मिली है. जबकि, पति उदयभान करवरिया कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा होकर बाहर आए हैं.


ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का 6 महीने का बढ़ा कार्यकाल, राज्यपाल से मुलाकात के बाद आदेश जारी