UP Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Polling: प्रयागराज के करेली इलाके में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस में तीखी झड़प हुई. ये झड़प वोटिंग को लेकर हुई. इस वजह से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह को हिरासत में लिया गया है. जिसके बाद रेवती रमण सिंह को पुलिस करेली थाने ले आई.
रेवती रमण सिंह को थाने पर ही रखा गया है. कुंवर रेवती रमण सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने पुलिस पर अपने समर्थक वोटरों को मतदान से रोकने और बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि वह सड़कों पर घूम कर मतदान को प्रभावित कर रहे थे. उनके पास कोई वाहन पास भी नहीं था.
बीजेपी पर साधा निशाना
कुंवर रेवती रमण सिंह ने कहा है कि बीजेपी सरकार जाने वाली है. उन्होंने कहा है 400 पार तो दूर की बात बीजेपी की खटिया खड़ी हो जाएगी. कुंवर रेवती रमण सिंह ने कहा है कि पुलिस वोटरों पर लाठीचार्ज कर रही है. उन्हें भगा रही है और वोट नहीं देने दे रही है. ये पूरा मामला करेली के 60 फीट रोड पर लेखपाल स्कूल के पोलिंग बूथ का है.
पुलिस ने रेवती रमण सिंह को पोलिंग के अंदर जाने से रोका
पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने खुद को प्रत्यशी का एजेंट बता कर पोलिंग में जाने की कोशिश की थी. पुलिस ने जब पूर्व सांसद से एजेंट का पेपर मांगा तो वो नहीं दिखा सके थे. पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह इलाहाबाद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के पिता हैं.
सपा के पूर्व सांसद लिए गए पुलिस हिरासत में
बता दें कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इलाहाबाद सीट पर भी मतदान जारी है. मतदान के बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह और पुलिस के बीच तीखी बहस हो गई. जिसके बाद उनको हिरासत में लेकर करेली थाना ले जाया गया. जहां उन्होंने पुलिस के ऊपर कई गंभीर आरोप भी लगाए.