नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व अधिकारी और साल 1988 के गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अरविंद शर्मा बीजेपी में शामिल हो गए हैं. एके शर्मा आज उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए हैं. एके शर्मा ने पार्टी ज्वाइन करने के बाद कहा कि मैं बीजेपी में आने पर खुश हूं.


गौरतलब है कि एके शर्मा को यूपी में बड़ी अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. सोमवार को ही एके शर्मा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से वीआरएस लिया था. एके शर्मा पीएम मोदी के करीबी बताए जाते हैं. शर्मा ने नरेंद्र मोदी के गुजरात रहते हुए उनके साथ काम किया था. शर्मा मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दिल्ली आए और पीएमओ में अधिकारी बने. उन्होंने पहले  सीएमओ और फिर पीएमओ में अहम जिम्मेदारी निभाई.


गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं- एके शर्मा


अरविंद कुमार शर्मा ने कहा, ''मैं पार्टी में शामिल होकर आज गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. देश में दल और पार्टियां बहुत हैं. मैं किसी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं हूं, फिर भी बीजेपी जैसी पार्टी का सदस्य बन गया हूं. ये काम सिर्फ मोदी जी और बीजेपी ही कर सकती है.’’


इस दौरान यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने कहा कि अरविंद शर्मा कई सामाजिक कार्यों में भागीदारी देते रहे हैं. उनकी ईमानदार छवि है. अरविंद शर्मा मूल रूप से यूपी के मऊ के रहने वाले हैं.


यह भी पढ़ें-


School Reopen Updates: दिल्ली में 18 से तो तमिलनाडु में 19 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, जानिए अन्य राज्यों का अपडेट


Corona Vaccine Update: आप किस राज्य से हैं? जानिए आपको फ्री में वैक्सीन लगेगी या नहीं