देहरादून: पूर्व पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय ने पक्ष और विपक्ष सहित अन्य राजनीतिक दलों पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि कोविड 19 के चलते राजनितिक दलों को राजनीति से ऊपर उठकर बेरोजगारी की समस्या पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोविड के चलते बेरोजगारी बड़ी समस्या बन गई है और इसके समाधान के लिए काम करना चाहिए, जिससे हमारे प्रवासी लोगों को अपने घर पर ही रोजगार मिल सके.
लोग मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं
किशोर उपाध्याय ने कहा कि कोविड के चलते घर लौटे लोग मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं. आत्महत्या के मामलों में भी बढ़ोत्तरी हो रही है लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर चाहे तो उनके पास इस समस्या के समाधान के लिए योजना है, जिससे प्रवासियों को रोजगार दिया जा सकता है. वहीं, हरीश रावत के सन्यास के मामले पर किशोर ने फिलहाल कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें: