आगरा: भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणास्रोत और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पैतृक गांव एक बार फिर से प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार हुआ है. अस्थि विसर्जन के समय मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद बटेश्वर में बनने वाला राजकीय कन्या महाविद्यालय को दूसरे गांव में शिफ्ट किये जाने पर ग्रामीणों ने नाराज़गी जताई है.


ग्रामीणों ने लगाया आरोप


इस मामले में अटल बिहारी वाजपेयी की रिश्तेदार और महिला आयोग के सदस्य निर्मला दीक्षित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है. बटेश्वर के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुये कहा कि राजनैतिक दबाव में महाविद्यालय को बाघराजपुरा गांव में शिफ्ट किया गया है.


पूर्व सांसद ने कहा साजिश


पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल ने बटेश्वर से महाविद्यालय अन्यत्र ले जाने पर सीधे-सीधे बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह और पति अरिदमन सिंह पर निशाना साधते हुये आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अपने लोगों को फायदा दिलाने के लिए भदावर राजघराने ने साज़िश रची है.


महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित ने जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही है. वहीं, इस मुद्दे को लेकर पूर्व सांसद बाबूलाल, निर्मला दीक्षित और बटेश्वर के गांववालों ने आगरा के ज़िलाधिकारी से मुलाकात की.


ये भी पढ़ें.


यूपी में कांग्रेस ने कसी कमर, हर गांव और शहर पहुंचेगा प्रियंका गांधी का कैलेंडर