Manmohan Singh Death: देश के मशहूर अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन गुरुवार की देर रात 92 साल उम्र में हो गया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान एक बार गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के 26 में दीक्षांत समारोह हिस्सा लेने के लिए 2010 में पहुंचे थे. 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचकर कांग्रेसी प्रत्याशियों के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया.
2010 में गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर द्वारा 26वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पहुंचे थे. 26वें दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है देश की अर्थव्यवस्था कृषि से ही सुधरेंगी. इसलिए पंतनगर विवि के शोधार्थियों को अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अपना योगदान देना चाहिए, पंतनगर विवि भारत में हरित क्रांति की जननी है ये देश की कृषि के विकास में अहम बिंदु है.
तब उन्होंने 1042 विद्यार्थियों को उपाधियां देते हुए कहा कि पंतनगर विवि के कृषि शोध, गुणवत्तापूर्ण बीज और कृषि तकनीकी क्षेत्र में हुए विकास के कारण विवि का उत्कृष्ट प्रदर्शन हैं. इसके साथ ही उन्होंने उर्वरक के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी. इस समारोह की अध्यक्षता तत्कालीन राज्यपाल मारग्रेट अल्वा, कुलपति डॉ बीएस बिष्ट समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे.
UP Weather Update: यूपी में कब तक होगी बारिश? नए साल पर कैसा रहेगा मौसम, विभाग ने जारी किया अलर्ट
कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार
साल 2012 में उत्तराखंड में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 20 जनवरी 2012 को रुद्रपुर जिला मुख्यालय पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया था.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय की तराई भवन में भोजन किया था. उस समय भोजन की व्यवस्था संभाल रहे डॉ मोहन सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सात्विक भोजन पसंद था इसलिए उनके लिए बिना लेहसुन प्याज से तैयार पहाड़ी मोटे अनाज, दाल और सब्जी का भोजन तैयार किया गया था. जो उन्हें काफी पसंद आया था.
(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)