प्रयागराज: पूर्व प्रधान ने समर्थकों के साथ किया परिवार पर हमला, पक्ष में वोट ना करने से था नाराज
प्रयागराज के गोनौरा गांव में पूर्व प्रधान और उसके समर्थकों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया. हमले में कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस से मामले की शिकायत की गई है.
![प्रयागराज: पूर्व प्रधान ने समर्थकों के साथ किया परिवार पर हमला, पक्ष में वोट ना करने से था नाराज former pradhan attack on a family with his supporters in prayagraj ANN प्रयागराज: पूर्व प्रधान ने समर्थकों के साथ किया परिवार पर हमला, पक्ष में वोट ना करने से था नाराज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/02/99fc7bb1008f5a21598c5edabadca78b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज. प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद अब सभी नतीजे घोषित हो चुके हैं. चुनाव नतीजों के बाद आपसी रंजिश के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. प्रयागराज के मेजा थाना इलाके के गोनौरा गांव में भी चुनावी रंजिश का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि पक्ष में वोट ना किये जाने से नाराज लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला बोल दिया. इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं. मामले में पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लग रहे हैं.
पीड़ित भोलानाथ पाण्डेय ने गांव के ही सूर्य प्रकाश पर हमला करने का आरोप लगाया है. भोलानाथ का आरोप है कि सूर्य प्रकाश के पक्ष में वोट ना करने पर पूर्व प्रधान और उनके समर्थकों ने हमला बोल दिया. दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला किया. इस घटना में अशोक कुमार नाम के शख्स के सिर पर गहरी चोट आई है. इसके अलावा कई और लोग भी हमले में घायल हुए हैं.
पुलिस पर लापरवाही के आरोप
वहीं, मामले में पुलिस पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. घायलों की तरफ से मेजा थाने में दबंग आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है.
ये भी पढ़ें:
गोरखपुर: चुनाव परिणाम में गड़बड़ी का आरोप, समर्थकों ने पथराव के बाद फूंकी पुलिस चौकी
कोरोना का असर: मेरठ की जेल में कैदियों को दिया जा रहा काढ़ा, बेल पर रिहा होंगे 280 कैदी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)