प्रयागराज. प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद अब सभी नतीजे घोषित हो चुके हैं. चुनाव नतीजों के बाद आपसी रंजिश के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. प्रयागराज के मेजा थाना इलाके के गोनौरा गांव में भी चुनावी रंजिश का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि पक्ष में वोट ना किये जाने से नाराज लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला बोल दिया. इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं. मामले में पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लग रहे हैं.
पीड़ित भोलानाथ पाण्डेय ने गांव के ही सूर्य प्रकाश पर हमला करने का आरोप लगाया है. भोलानाथ का आरोप है कि सूर्य प्रकाश के पक्ष में वोट ना करने पर पूर्व प्रधान और उनके समर्थकों ने हमला बोल दिया. दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला किया. इस घटना में अशोक कुमार नाम के शख्स के सिर पर गहरी चोट आई है. इसके अलावा कई और लोग भी हमले में घायल हुए हैं.
पुलिस पर लापरवाही के आरोप
वहीं, मामले में पुलिस पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. घायलों की तरफ से मेजा थाने में दबंग आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है.
ये भी पढ़ें: