बाराबंकी. यूपी में पंचायत चुनाव संपन्न हो चुके हैं. चुनाव के नतीजे पक्ष में ना आने से कई जगहों पर हिंसा, बवाल के मामले सामने आए हैं. चुनाव में हारे उम्मीदवार अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. वे अपना गुस्सा जनता पर निकालने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.


कई जगह पर तो उम्मीदवार शर्मनाक करतूतों पर उतर आए हैं. यूपी के बाराबंकी जिले में ऐसा ही मामला सामने आया है. दरअसल, यहां पंचायत चुनाव में मिली हार के बाद पूर्व प्रधान ने जेसीबी से गांव की सड़क खुदवा दी. इस सड़क का निर्माण आरोपी प्रधान के कार्यकाल में ही हुआ था. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है.


प्रधानी में तीसरे नंबर पर आया था
ये मामला थाना सुबेहा अंतर्गत रोहना मीरपुर ग्राम पंचायत के अहिरन सरैया गांव का है. जहां प्रधानी का चुनाव हारने पर आरोपी ने 8 वर्ष पूर्व बनवाई सड़क को जेसीबी की मदद से उखड़वा डाली. गांव के पूर्व प्रधान कृपा शंकर तिवारी ने बताया कि इस चुनाव में आरोपी पूर्व प्रधान दीपक तीवारी तीसरे नंबर पर आए तो उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सड़क खुदवा डाली. इस बार यहां साइना गांव के ग्राम प्रधान रामबाबू शुक्ला प्रधान बने हैं. दीपक तीसरे नंबर पर आने से नाराज हो गए. ग्रामीणों के मुताबिक ये सड़क लगभग 200 मीटर की थी. फिलहाल गांव वालों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है.


ये भी पढ़ें:


यूपी: कोरोना से जुड़े अहम मुद्दों पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई, इन सवालों का जवाब देगी योगी सरकार


यूपी: सीएम योगी का सभी स्वास्थ्यकर्मियों को तोहफा, 25 फीसदी अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देगी सरकार