नई दिल्ली, एबीपी गंगा। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज (31 अक्टूबर) पुण्यतिथि है। आज के दिन साल 1984 में उनकी हत्या कर दी गई थी। इंदिरा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसी अवसर पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो मशहूर न्यूज एंकर सलमा सुलतान का है, जो कि 31 अक्टूबर 1984 का है, जिस दिन इंदिरा गांधी को उनके सिख बॉडी गार्ड्स ने मौत के घाट उतारा था।
जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें न्यूज एंकर सलमा सुलतान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की खबर पढ़ रही हैं। उसके वो ये बताती भी दिख रही हैं कि कैसे उन्होंने इस खबर को कैमरे के सामने पढ़ा था। बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने इस वीडियो को रिट्टीट किया है। बता दें कि वर्तमान में खुशबू सुंदर कांग्रेस की नेता भी हैं।
वायरल वीडियो में न्यूज एंकर सलमा सुलतान में बताती दिख रही हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके आवास पर हत्या करने की कोशिश की गई, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज हो रहा है। ये उस वक्त का वीडियो है, जब इंदिरा गांधी को उनके निवास पर गोली मार दी गई थी और उसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था।
इस खबर का जिक्र करते हुए वो बताती है कि कैसे इंदिरा गांधी की मौत की खबर ने देश को हिलाकर रख दिया था। इस वीडियो में वो उस दिन के बारे में बात करती हुईं कहती हैं, 'मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं न्यूज कैसे पढूंगी। इस खबर को पढ़ने के बाद मेरे आंसू नहीं थम रहे थे, लेकिन उसी हालत में मुझे कैमरे के सामने खबर पढ़नी थी। आंसू रुक नहीं रहे थे, मेकअप मैन सब ठीक करने की कोशिश कर रहा था।' सलमा सुल्तान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आप भी देखें ये वीडियो
बता दें कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को इलाहबाद (अब प्रयागराज) में हुआ था। 1966 से 1977 के बीच लगातार वो तीन बार देश की प्रधानमंत्री रहीं। पद पर रहते हुए ही 31 अक्टूबर, 1984 की सुबह उनके निवास स्थान पर इंदिरा गांधी के अंगरक्षकों ने ही गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें:
ABP गंगा की खबर का असर, रामलला को लगने वाला भोग प्रसाद फिर से श्रद्धालु गर्भ गृह तक ले जा सकेंगे
पिथौरागढ़ विस उपचुनाव: CM रावत का बयान, प्रकाश पंत की पत्नी होंगी BJP उम्मीदवार
उत्तराखंड: वाहनों की ध्वनि और वायु प्रदूषण जांच न कराना पड़ेगा महंगा, देना होगा इतना जुर्माना