Moradabad News: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद डॉ एस टी हसन ने मणिपुर हिंसा पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान और जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए बड़ा बयान दिया है. सपा नेता ने कहा हम इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, मासूम और गरीब लोग अपने पालने वाले कि पूजा उपासना करने जा रहे थे जिनका कोई कसूर नहीं था. उनकी बस की जो सुरक्षा होनी चाहिए थी वह नहीं हुई यह कहीं न कहीं प्रशासनिक चूक है और यह सरकार आतंकवाद और धारा 370 पर झूठ पर झूठ बोलती रहती है. 


जम्मू कश्मीर में हर महीने आतंकी घटनाएं हो रही हैं और बहुत सी घटनाएं हमारे सामने भी नहीं आ पाती हैं. वहां हमारे सैनिक शहीद हो जाते हैं और इंसान मारे जा रहे हैं . वहां आतंकवाद लगातार जारी है और सरकार अभी तक आतंकवादियों से कोई बदला भी नहीं ले पाईं है. जब मणिपुर में हिंसा हो रही थी और हमारी बहनों को नँगा कर सड़कों पर घुमाया जा रहा था तब क्यों चुप थे क्या इंसानियत के लिए भी राजनीति ज़रूरी है ? तब इन्हें बोलना चाहिये था लेकिन उस वक़्त यह चुप रहे. उस समय इंसानियत के लिए उन्हें बोलना चाहिए था. लेकिन अब जब जे पी नड्डा ने कहा कि हमें संघ की ज़रूरत नहीं है तो संघ बोल रहा है. 


आजाद हिंदुस्तान में पहली बार कोई मुस्लिम मंत्री नहीं
नई सरकार के मंत्री मंडल पर भी उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आज़ाद हिंदुस्तान में यह पहली बार है, जब एक भी मंत्री मुस्लिम समाज से नहीं लिया गया है. देश की दूसरी सबसे बड़ी आबादी को सबका साथ सब का विकास करने वाले लोग नज़रंदाज़ कर रहे हैं. फिर कैसे ये सबको साथ ले सकते हैं. ये अपने गिरेबान में झांक कर देखें. संघ प्रमुख के बयान पर सपा नेता ने कहा कि पहले आर एस एस भाजपा की गलतियों पर खामोश रहती थी और इन पर बहुत अहसान उन्होंने किए थे लेकिन जे पी नड्डा के बयान के बाद अब वह इनकी गलतियों पर चुप नहीं रहेगी.


सपा नेता ने यूपी में आने वाले विधानसभा उप चुनाव में मुरादाबाद की कुंदरकी विधान सभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि पिछली बार अखिलेश यादव चाहते थे कि मैं रामपुर से लोक सभा चुनाव लडूं. लेकिन न लड़ कर मुझे से गलती हुई है. अब अगर मेरे नेता अखिलेश यादव मुझसे कहेंगे तो कुंदरकी से मैं विधान सभा का उप चुनाव लड़ने को तैयार हूँ. मुरादाबाद की कुंदरकी विधान सभा सीट जियाउर्रहमान बर्क़ के संभल से सांसद बन जाने से खाली हो गयी है और उस पर आने वाले कुछ महीनों में उप चुनाव होने हैं. ऐसे में डॉ एस टी हसन को लगता है कि कुंदरकी विधान सभा सीट से वह उप चुनाव लड़ सकते हैं.


ये भी पढ़ें: UP Bypolls 2024: क्या यूपी उपचुनाव में सपा से अलग उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस? जानिए क्या मिला जवाब