(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में प्रत्याशी की हार से बौखलाए पूर्व सपा विधायक, बोले- पुलिसकर्मियों को सिखाएंगे सबक
गोंडा में सपा के पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह ने कहा कि यूपी में सपा सरकार बनेगी तो पुलिसकर्मियों को ढूंढ कर सबक सिखाएंगे, जिसे उनकी सात पुस्ते याद रखेंगी.
Gonda Block Pramukh Chunav: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सपा के पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पूर्व सपा विधायक पुलिसकर्मियों को उनकी औकात बताने की बात कह रहे हैं. राम प्रताप सिंह का कहना है कि यूपी में सपा सरकार बनेगी तो पुलिसकर्मियों को ढूंढ कर सबक सिखाएंगे, जिसे उनकी सात पुस्ते याद रखेंगी. वायरल वीडियो राम प्रताप सिंह के घर का बताया जा रहा है जहां पर वो कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
सपा उम्मीदवार की हुई थी हार
दरअसल, बभनजोत ब्लॉक में नामांकन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सपा प्रत्याशी को नामांकन नहीं करने दिया था. बाद में पुलिसकर्मियों ने अपनी कस्टडी में लेकर सपा प्रत्याशी का नामांकन करवाया था. ब्लॉक के गेट का ताला भी बंद कर दिया गया था. लेकिन, जब हर जगह शिकायत हुई तो जिला अधिकारी के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे थे और पुलिस कस्टडी में सपा प्रत्याशी ने नामांकन किया था. लेकिन, ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सपा उम्मीदवार हार गए थे.
वायरल वीडियो में कही गई बातें
''जिस दिन माननीय अखिलेश यादव सत्ता संभालेंगे ये सारे पुलिस अधिकारी हमारी निगाह में रहेंगे. उत्तर प्रदेश के किसी भी कोने में सर्विस करेंगे. एक-एक का हिसाब लूंगा, ढूंढ लूंगा उन्हें और औकात बता दूंगा, उन्हें क्यों उनकी सात पुस्ते याद रखेंगी कि किस प्रकार से हमने गलती की और उसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है.''
ये भी पढ़ें:
सूर्योदय के वक्त चमकते ताज का दीदार कर सकेंगे सैलानी, अब समय में ये हुआ बदलाव
ग्रामीण ने की लाइट लगवाने की फरियाद, बीजेपी विधायक बोले- बेटे की कसम खाओ कि हमें वोट दिया है