UP Election 2022: समाजवादी पार्टी में थम नहीं रहा बवाल, पूर्व विधायक रामचन्द्र चौधरी ने भी की बगावत
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सपा में आंतरिक कलेश थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुल्तानपुर की कादीपुर सीट से पूर्व विधायक रहे रामचन्द्र टिकट ने मिलने से नाराज हो गए हैं.
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं और इसके साथ ही चुनावी घमासान भी बेहद तेज होता जा रहा है. एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी पर बीजेपी की ओर से ताबड़तोड़ हमले हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी के अंदर का कलेश भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. पार्टी के कार्यकर्ताओं में लगातार हाईकमान के फैसलों को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है. इस बार सुल्तानपुर में पूर्व विधायक रहे रामचन्द्र चौधरी ने पार्टी से बगावत कर दी है.
सपा में नहीं थम रही बगावत
सपा के पूर्व विधायक रामचन्द्र चौधरी कादीपुर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन अखिलेश ने उनका टिकट काट दिया. जिसके बाद रामचन्द्र की नाराजगी खुलकर सामने आ गई. हाल ये है कि टिकट न मिलने से नाराज पूर्व विधायक रामचन्द्र सपा प्रत्याशी के विरोध में नामांकन पत्र खरीदने कलैक्ट्रेट पहुंच गए. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि जो लोग मुलायम सिंह के करीबी थी उनके टिकट काटे जा रहे हैं.
पूर्व सपा विधायक ने खोला मोर्चा
समाजवादी पार्टी ने कादीपुर विधानसभा से बीएसपी छोड़कर आए भगेलूराम को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इसी बात से रामचन्द्र ने पार्टी से बगावत कर दी है. पहले उन्होंने लखनऊ में जाकर अपना विरोध दर्ज करवाया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो फिर कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र खरीदने पहुंच गए. उन्होंने कहा कि भले ही सपा ने उन्हे टिकट नहीं दिया लेकिन वो हर हाल में कादीपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. किसी दल का साथ मिला तो ठीक, नहीं तो वो निर्दलीय ही नामांकन कर देंगे.