UP News: समाजवादी पार्टी की पूर्व एमएलसी और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा को जमीन विवाद में मध्यस्थता करना भारी पड़ गया. अयोध्या में दूसरे पक्ष के लोगों ने लीलावती कुशवाहा और बेटियों पर लाठी-डंडों से धावा बोल दिया. घटना कैंट थाना अंतर्गत लाला पुरवा मोहल्ले की है. हमले में लीलावती कुशवाहा और दो बेटियां घायल हो गईं. घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने लीलावती कुशवाहा और एक बेटी अलका को लखनऊ रेफर कर दिया. दूसरी बेटी आस्था का इलाज अभी भी जिला अस्पताल में चल रहा है. लाला पुरवा मोहल्ले में लीलावती कुशवाहा चाचा और भतीजे के बीच घर का विवाद सुलझाने आई थीं.


दूसरे पक्ष के लोगों को लीलावती कुशवाहा की मध्यस्थता नागवार गुजरी. उन्होंने लीलावती कुशवाहा पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. मां के साथ मौजूद दोनों बेटियों ने विरोध किया. दबंगों ने अलका और आस्था पर भी धावा बोल दिया. हमले में घायल लीलावती कुशवाहा और बेटी अलका की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है. अलका कुशवाहा ने बताया कि हमलोग आपस में बातचीत कर रहे थे. इस दौरान राम अवतार, पत्नी और तीनों बेटियां 6 लड़कों को लेकर आ गईं.


दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों से किया हमला, बेटियां भी घायल
उन्होंने मां के साथ बहनों की भी पिटाई की. करीब एक घंटे बाद नाली से बगल के लोगों ने निकाला. एक लड़की दुर्गा पर डंडे, ईंट और सरिए से हमला हुआ है. मां को बचाने के बाद दगंबों ने बहनों को भी घसीट घसीट कर मारा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है. घटना के बाद गोसाईगंज विधायक अभय सिंह, पूर्व विधायक तेज नारायण पांडे समेत बड़ी संख्या में सपा समर्थक अस्पताल पहुंच गए. समर्थकों की भीड़ को देखते हुए जिला अस्पताल में पुलिस को पीएसी तक लगानी पड़ी.


UP News: सीएम योगी का आदेश- 'विकास कार्यों में लाई जाए तेजी, मंत्री खुद करें विभागीय आवंटन और व्यय की समीक्षा'


एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि मामला थाना कोतवाली कैंट के लाला का पुरवा का है. राम अवतार और राजेश आपस में सगे चाचा-भतीजा हैं. दोनों के बीच पुश्तैनी मकान पर कब्जे का विवाद था. लीलावती कुशवाहा राजेश पक्ष के समर्थन में मौके पर पहुंची थीं. राम अवतार पक्ष की महिलाओं और पुरुषों ने पिटाई कर दी. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. पूछताछ के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.