अलीगढ़, एबीपी गंगा। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मुमताज होस्टल में एक पूर्व छात्र ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र का नाम अनस शम्सी बताया जा रहा है, जो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले का रहने वाला था और होस्टल में रूम नंबर 22 में रुका हुआ था। अनस ने पिछले सत्र में एएमयू से MSW (Master of Social Work) किया था।


वहीं, छात्र के आत्महत्या करने के बाद पुलिस और प्रोक्टोरियल टीम के मौके पर देरी से पहुंचने पर AMU के छात्रों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए छात्रों ने कैंपस में पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अभद्रता भी की और उन्हें कैंपस से बाहर जाने को कहा। छात्रों द्वारा एसपी सिटी की गाड़ी पर पथराव भी किया गया। इस दौरान छात्र लगातार Police Go Back के नारे लगाते रहे।


अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुल्हरी ने बताया, 'छात्र के आत्महत्या करने के बाद प्रोक्टोरियल टीम और  पुलिस के देरी से पहुंचने की वजह से छात्र भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। एसपी सिटी की गाड़ी पर पीछे से पथराव किया गया। सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।'


वहीं, छात्र लगातार AMU के वाईस चांसलर के घटनास्थल पर आने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, एएमयू कैंपस में तनामपूर्ण माहौल बना हुआ है। जिसके चलते भारती तादाद में आरएएफ,पीएसी एवं सिविल पुलिस की तैनाती की गई है। छात्रों की गतिविधियां पर भी नजर रखी जा रही है।



उधर, छात्र ने सुसाइड क्यों किया, इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस को मृतक छात्र का मोबाइल बरामद हुआ है। उसके स्टेटस पर लिखा हुआ है- I am glad to go यानी मुझे जाने की खुशी है। ये स्टेटस मंगलवार दोपहर 12 बजे अपटेड किया गया था। जिससे यही जाहिर होता है कि छात्र ने आत्महत्या की योजना पहले से ही बना रखी थी। हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्र ने आत्महत्या की क्यों?


यह भी पढ़ें: