पूर्व केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और नोएडा सांसद डॉ महेश शर्मा ने जेवर में एयरपोर्ट शुरू होने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही शर्मा ने पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में जेवर एयरपोर्ट की मांग पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नोएडा इंटरनेश्नल एयरपोर्ट से लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा.


पिछली सरकारों में ठडे बस्ते में पड़ी मांग
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने अपने बयान में कहा, "2001 से जेवर में एयरपोर्ट की मांग की जा रही थी, लेकिन पिछली सरकारों में ये मांगे ठंडे बस्ते में पड़ी थी. वहीं 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने और उन्होंने पेंडिंग पड़े हुए सभी विकास कार्यों की फाइल निकलवाई. पीएम मोदी ने दिल्ली-एनसीआर में इंटरनेश्नल एयरपोर्ट शुरू करने की भी बात कही जिससे दिल्ली एयरपोर्ट का भार कम हो सके." 


डॉ महेश शर्मा ने दिया था सुझाव
पूर्व मंत्री डॉ महेश शर्मा ने अपने कार्यकाल में एयरपोर्ट को जेवर में बनाने का सुझाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रखा और उस सुझाव पर प्रधानमंत्री ने मुहर लगाते हुए कार्य को आगे बढ़ाने का निर्देश दे दिया था. शर्मा ने कहा, "इस कार्य में कई अड़चनें भी आईं लेकिन नेक नियत से किए गए काम में अड़चनें आती तो हैं लेकिन वह दूर भी हो जाती हैं और जेवर एयरपोर्ट को लेकर भी कुछ ऐसा ही हुआ अड़चनें आईं तो लेकिन वह दूर हो गईं." 


'पीएम मोदी का सपना होगा साकार'
नोएडा सांसद महेश शर्मा ने आगे कहा, "आज वह सपना साकार होने जा रहा है जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से भूमि पूजन कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के विकास में एक मील का पत्थर साबित होने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत करेंगे." उन्होंने कहा कि 2023 के अंत में या फिर 2024 की शुरुआत में यहां से पहली उड़ान भरी जा सकेगी. एयरपोर्ट के शुरू होने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश को विकास के नए पंख लगेंगे.


'मिलेंगी लाखों नौकरियां'
डॉ महेश शर्मा ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से लाखों युवाओं को नए रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे. साथ ही करीब दो लाख युवाओं को नौकरियां मिलेंगी. जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में बेरोजगारी का स्तर भी कम होगा. बड़ी-बड़ी विदेशी कंपनियां भी यहां पर इनवेस्ट करेंगी, जिससे रोजगार और कारोबार दोनों को बढ़ावा मिलेगा.


ये भी पढ़ें


Delhi Air Pollution: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ लिए 10 अहम फैसले, इन चीजों पर लगाई रोक


Delhi Jal Board New Order: दिल्ली जल बोर्ड ने लिया फैसला, पानी के नए कनेक्शन होंगे इंस्टॉल