UP News: उत्तर प्रदेश के विभाजन की मांग एक बार फिर जोर पकड़ती नजर आ रही है. पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता डॉ. संजीव बालियान ने एक बार फिर पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग कर डाली है. उनका कहना है कि यूपी का विभाजन पूरब, पश्चिम और बुंदेलखंड की लड़ाई नहीं है, बल्कि पश्चिमी यूपी वक्त की मांग है और पश्चिमी यूपी बनने से विकास की गंगा बहेगी. डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश बदले वक्त की मांग भी है और इसलिए वो इस मांग को बार-बार उठा रहे हैं.
पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेताओं में शुमार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश पश्चिमी यूपी से भी पिछड़ा हुआ है. उन्होंने उत्तराखंड का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड हमसे अलग होकर प्रदेश बना और आज उसकी प्रगति देखिए, महाराष्ट्र आबादी के हिसाब से हमसे छोटा है, लेकिन वहां की जीडीपी देखिए. ऐसे में हमें इस बात को समझना होगा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश बन जाने से पश्चिमी यूपी का बेहतर विकास हो सकेगा और ये जरूरी भी है.
युवाओं से किया संजीव बालियान ने आह्वान
पश्चिम प्रदेश निर्माण संयुक्त मोर्चा ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर मेरठ के एक होटल में सेमिनार किया था. इसमें पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान भी पहुंचे थे. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि पश्चिमी यूपी के लिए वो विचार करें और आगे आएं. डॉ. संजीव बालियान बोले कि यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है, जिसकी आबादी 25 करोड़ के करीब है. यूपी का बड़ा आकार होने की वजह से यूपी कई राज्यों से पिछड़ा हुआ है. यदि इसका विभाजन हुआ तो पश्चिमी यूपी को इसका बड़ा लाभ मिलेगा.
पश्चिमी यूपी देश का सबसे विकसित राज्य बनेगा
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी केन्द्रीय राज्यमंत्री रहते हुए डॉ. संजीव बालियान ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग कर डाली थी. इसके लिए कई लोग समर्थन में और कई लोग विरोध में उतर आए थे. अब मेरठ में एक बार फिर डॉ. संजीव बालियान ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने का मांग दोहराई है.
डॉ. संजीव बालियान ने दावा किया कि पश्चिमी यूपी बना तो देश का सबसे विकसित राज्य होगा. उन्होंने तर्क दिया कि छोटा राज्य होगा तो एडमिनिस्टेटिव कंट्रोल आसानी से होगा. उन्होंने कहा कि लोगों की मांग है कि यूपी का विभाजन हो. उधर पश्चिम प्रदेश निर्माण संयुक्त मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष सत्यपाल सिंह यादव और केन्द्रीय महासचिव रिटायर्ड कर्नल सुधीर कुमार ने सहित तमाम वक्ताओं ने भी पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाए जाने को लेकर आंदोलन चलाने की बात कही है.
लखनऊ में रिटायर्ड IPS के 10 साल पुराने नौकर ने की 48 लाख की चोरी, पुलिस ने FIR की दर्ज