लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर अब सियासत शुरू हो गई है। इस वीडियो में अखिलेश सरकारी डॉक्टर को लताड़ते दिखाई दे रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि तुम बहुत छोटे कर्मचारी हो, बाहर भाग जाओ यहां से। दरअसल, ये वीडियो कन्नौज के अस्पताल का है, जहां अखिलेश कन्नौज बस हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में पीड़ित के पास खड़े डॉक्टर को डांटते हुए उन्हें वहां से भाग जाने के लिए कहा।


डॉक्टर से बोले अखिलेश, तुम मत बोलो...भागो यहां से


अखिलेश अस्पताल में पीड़ितों से घटना की जानकारी ले रहे थे, इसी बीच डॉक्टर ने कुछ कहा। इससे पहले भी डॉक्टर अपनी बात पूरी कर पाते अखिलेश ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा, 'तुम मत बोले, तुम सरकारी आदमी हो। हम जानते हैं सरकार क्या होती है। इसलिए तुम मत बोले क्योंकि तुम सरकार के आदमी हो, तम्हें नहीं बोलना चाहिए।' इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा, 'तुम सरकार का पक्ष नहीं ले सकते हो, तुम बहुत ही छोटे कर्मचारी हो। आरएसएस के हो सकते हो, बीजेपी के हो सकते हो, लेकिन मुझे नहीं समझा सकते।' इसके बाद अखिलेश ने उन्हें बाहर भाग जाने को कहा। उन्होंने कहा कि एक दम दूर हो जाओ यहां से, बाहर भाग जाओ यहां से।





इस वीडियो के वायरल होने के बाद से अखिलेश की आलोचना भी हो रही है। हालांकि, इसपर कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी कुछ भी कहने से बचते दिखे। जब एबीपी गंगा के इस वायरल वीडियो के बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि अब ये हो अखिलेश की बता सकते हैं कि उन्होंने डॉक्टर को क्यों डांटा।


योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश के वायरल वीडियो पर कहा, '2017 की करारी हार से अखिलेश यादव उबर नहीं पाए हैं, वे हताश व निराश हैं तभी जनता व अधिकारियों के साथ उनका इस तरह का रवैया दिख रहा है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है । किसी अधिकारी को जाति, धर्म, संप्रदाय से जोड़ना उनकी मानसिकता को दर्शाता है ।'





अखिलेश के निशाने पर बीजेपी 


गौरतलब है कि कन्नौज बस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए अखिलेश ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजली अर्पित की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी सरकार का जमकर घेराव किया। उन्होंने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए बस मालिक और उसके ड्राइवर को भाजपा कार्यकर्ता बता डाला और आरोप लगाया कि राज्य सरकार उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि सरकार हादसे में मारे गए लोगों की संख्या को भी छिपा रही है। उन्होंने कहा कि हमने कन्नौज बस हादसे के पीड़ितों से पूछा, उन्होंने हमें बताया कि बस के अंदर 80 से ज्यादा लोग सवार थे। सरकार बस में सवार यात्रियों की संख्या छुपा रही है।


यह भी पढ़ें:


नियम और संयम के साथ जीवन बिताना ही कल्पवास, फायदों को जानकर कोई भी खिंचा चला आएगा तम्बुओं के शहर

CM योगी की बिहार रैली पर आतंकी साया, बढ़ाई गई सुरक्षा