UP Politics: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने कांशीराम (Kanshi Ram) के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि कांशीराम की पुण्यतिथि पर नमन् व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए बीएसपी कार्यकर्ताओं को संदेश भी दिया है. 


कांशीराम की पुण्यतिथि पर मायावती ने ट्वीट कर लिखा, "बहुजन समाज को राजनीतिक शक्ति में उत्थान कर उन्हें यहां हुकमरान समाज बनाने के लिए बामसेफ, डीएस4 एवं बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर कांशीराम को आज उनकी पुण्यतिथि पर नमन् व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित. उन्हें नमन कर रहे उनके सभी अनुयाइयों का तहेदिल से आभार."



Watch: नोएडा की अजनारा सोसाइटी में गार्ड से मारपीट करते महिलाओं का वीडियो वायरल, अब पुलिस ने लिया एक्शन


सत्ता को लेकर कार्यकत्ताओं को संदेश
पूर्व सीएम ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "देश में खासकर यूपी के लोगों ने यहां चार बार अपनी पार्टी की सत्ता प्राप्त करके यह देख लिया है कि सत्ता वह मास्टर चाबी है जिससे तरक्की के बंद दरवाजे खुल सकते हैं, इसीलिए यह अभियान हर कीमत पर जरूर जारी रहना चाहिए. यही आज के दिन का संदेश है और इसी संकल्प के साथ कार्य भी करना है."


बसपा सुप्रीमो ने आगे लिखा, "बहुजन समाज आजादी के बाद 75 वर्षों में अपना संवैधानिक व कानूनी हक मांगते हुए थक गए. अब उन्हें पूरी ताकत के साथ ’हुकमरान समाज’ बनने के अभियान में जुट जाना होगा. यूपी में होने वाला अगला कोई भी चुनाव आपकी परीक्षा हो सकती है, जिसमें सफलता उम्मीद की नई किरण साबित होगी."


दरअसल, बसपा के संस्थापक कांशीराम का रविवार को 16वां परिनिर्वाण दिवस है. कांशीराम स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने जा रही है. ये कार्यक्रम लखनऊ स्थित आलमबाग के पुरानी जेल रोड में कांशीराम स्मारक पर होगा. बसपा इस कार्यक्रम के लिए पहले से ही तैयारियों में लगी हुई है. वहीं अब इस मायावती के ट्वीट को बीएसपी के वोट बैंक के लिए संदेश के तौर देखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Firozabad News: फिरोजाबाद में दो साल बाद प्रेमी के घर से मिला लड़की का कंकाल, पूछताछ में आरोपी बोला- 'घर में दफना दिया था'