Lucknow News: लखनऊ (Lucknow) में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू (Ajay Lallu) और संदीप सिंह (Sandeep Singh) के खिलाफ मारपीट और तोड़फोड़ के एक मामले में कोर्ट में हाजिर ना होने पर वारंट जारी किया गया है. दरअसल, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर लगाए गए होर्डिंग्स में तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष की फोटो ना लगाने पर जमकर हंगामा हुआ था. जिसके बाद एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम अम्बरीश श्रीवास्तव ने दोनों के खिलाफ वारंट जारी किया. 


इस मामले को लेकर कोर्ट ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 20 हजार का जमानती वारंट जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 20 मार्च की तारीख तय की है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सुनील कुमार राय ने 25 दिसंबर 2020 को हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. 


क्या है पूरा मामला? 
दरअसल, यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर होर्डिंग्स लगाए गए थे. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष की फोटो नहीं लगाई गई थी. इस बात को लेकर जमकर हंगामा मचा था. जिसके बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर जमकर तोड़फोड़ की. मामला यहीं पर नहीं रूका बल्कि मारपीट तक की नौबत आ गई. इसे लेकर 25 दिसंबर 2020 को मुकदमा दर्ज किया गया.


इसी मामले को लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और संदीप सिंह कोर्ट में पेश नहीं हुए थे. यही वजह है कि एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम अम्बरीश श्रीवास्तव ने दोनों के खिलाफ वारंट जारी किया. साथ ही दोनों के खिलाफ 20 हजार का जमानती वारंट जारी किया गया है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सुनील कुमार राय ने 25 दिसंबर 2020 को लखनऊ के हुसैनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. सुनील कुमार राय की तहरीर पर हुसैनगंज थाने में मामला दर्ज किया गया था.


यह भी पढ़ें:-


Uttarakhand: राज्यपाल का पद छोड़ने के बाद अब भगत सिंह कोश्यारी क्या करेंगे? खुद बताया आगे का पूरा प्लान