मेरठ, एबीपी गंगा। शादियों में हर्ष फायरिंग के मामलों में तमाम कोशिशों और बंदिशों के बावजूद कोई कमी आती नहीं दिख रही है। हर्ष फायरिंग से होने से भयावह हादसों के बावजूद लोग सुधरने को तैयार नहीं है। हर्ष फायरिंग का ताजा मामला इस बार मेरठ जिले में देखने को मिला है। इस बार कोई आम आदमी नहीं बल्किन जनप्रतिनिधि खुद खुलेआम कानून की धज्जियां उठाता दिखाई दिया।


ये जनप्रतिनिधि समाजवादी पार्टी की सरकार में एससी/एसटी आयोग के उपाध्यक्ष रहे मुकेश सिद्धार्थ हैं। जो मेरठ के एसजीएम गार्डन में आयोजित एक शादी समारोह में दूल्हे के साथ हर्ष फायरिंग करते दिखाई दिए। उनका ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और ये पता लगाने में जुट गई है कि ये वीडियो कब और कहां का है।



वायरल वीडियो में मुकेश सिद्धार्थ बग्गी पर दूल्हे के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। कुछ अन्य युवक भी बग्गी पर सवार हैं। दूल्हा भी कई राउंड हर्ष फायरिंग करता है। पूर्व मंत्री ने भी दूल्हे के साथ दनादन गोलियां दगाई हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वो दूल्हे से भी गोलियां चलवा रहे हैं।


इस मामले में एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो में मुकेश सिद्धार्थ दिखाई दे रहे हैं। साइबर टीम ने उनकी पहचान की है। इस संदर्भ में लालकुर्ती थाने में मुकेश सिद्धार्थ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


यह भी पढ़ें:


'AAP' पार्षद का यूपी कनेक्शन, कैसे घर से मजदूरी करने निकला ताहिर हुसैन बन गया करोड़ों का मालिक

Delhi Riots LIVE: दिल्ली हिंसा में मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 42, ताहिर हुसैन के घर पहुंची SIT