यूपी: बाबरी विध्वंस मामले में CBI की विशेष अदालत में पेश हुये कल्याण सिंह, उमा भारती समेत कई नेताओं के दर्ज हो चुके हैं बयान
बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में 32 आरोपियों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं. इस कड़ी में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह अदालत में पेश हुये और अपना बयान दर्ज करवाया
लखनऊ. अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुये. आपको बता दें कि इस मामले में कल्याण सिंह 32 आरोपियों में से एक हैं. सिंह आज अपना बयान दर्ज करवाएंगे. वहीं इस प्रकरण में इससे पहले उमा भारती, राम विलास वेदांती, विनय कटियार व साध्वी ऋतंभरा समेत कई आरोपी अपना बयान दर्ज करा चुके हैं. भारी भीड़ को चलते कोर्ट परिसर में पुलिस ने कड़े इतंजाम किये हैं.
कल्याण सिंह के अलावा धर्म सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष दूबे सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए. कड़ी सुरक्षा के बीच कल्याण सिंह को कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान कोर्ट के बाहर भारी संख्या में मीडिया मौजूद रही. बाबरी मस्जिद विध्वंस के मामले में कुल 49 लोगों को आरोपी बनाया गया था.
इस मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज होना अभी बाकी है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार विशेष अदालत इस मामले की सुनवाई 31 अगस्त तक पूरी करे.
यह है पूरा मामला
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में 6 दिसंबर को थाना राम जन्मभूमि में एफआइआर दर्ज कराई गई थी. इस मामले में सीबीआई ने जांच करते हुए 49 आरोपियों के खिलाफ विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था. वहीं, आरोपियों में से 17 की मौत हो चुकी है.
(रिपोर्टर संतोष कुमार के इनपुट से)
ये भी पढ़ें.
यूपी: बाराबंकी में टिड्डी दल का आतंक, कई जगहों पर न फसल छोड़ी और न ही पेड़ों के पत्ते