Uttarakhand News: सीबीआई के समन पर पूर्व सीएम हरीश रावत की प्रतिक्रिया, कहा- 'मैं कोई अंतरराष्ट्रीय अपराधी नहीं हूं'
Harish Rawat CBI Summon: सीबीआई द्वारा समन मिलने को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मैंने जनवरी तक का समय मांगा है, अब देखते हैं मुझे कौन सी तारीख मिलती है.
Harish Rawat News: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सड़क दुर्घटना के बाद देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती थे. इसी दौरान पूर्व सीएम को उस समय झटका लगा जब सीबीआई उन्हें समन देने के लिए अस्पताल पहुंच गई. इस बात की जानकारी खुद कांग्रेस नेता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और एक्स पर जानकारी देते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में कहा था कि ‘वाह, सीबीआई'!
वहीं अब पूर्व सीएम ने हॉर्स ट्रेडिंग मामले में सीबीआई के समन पर कहा कि "मैंने उनसे कहा कि मैं कोई अंतरराष्ट्रीय अपराधी नहीं हूं और मैंने संविधान या किसी भी चीज की हत्या नहीं की है. इसलिए वे इंतजार कर सकते थे." कांग्रेस नेता ने कहा कि स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मैंने जनवरी तक का समय मांगा है, अब देखते हैं मुझे कौन सी तारीख मिलती है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीबीआई विपक्षी दलों के लिए एक प्रमाण पत्र की तरह है. अगर किसी विपक्षी नेता की जांच ईडी और सीबीआई नहीं कर रही है, इसका मतलब है वह अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर रहा है. इससे पहले पूर्व सीएम ने जांच एजेंसी पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, "जौलीग्रांट हॉस्पिटल में मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एक बड़ी महत्वपूर्ण संस्था भी आई, सीबीआई के दोस्त आये और उन्होंने मुझे एक नोटिस दिया, तो मुझे बड़ा ताज्जुब हुआ."
बता दें कि ‘स्टिंग ऑपरेशन’ मामले में विशेष सीबीआई अदालत के विशेष न्यायाधीश धर्मेंद्र अधिकारी ने 18 जुलाई को रावत तथा तीन अन्य नेताओं, राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, द्वाराहाट से कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट तथा स्टिंग करने वाले पत्रकार और अब खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा को अपनी आवाज के नमूने देने के आदेश दिए थे.
UP News: दिवाली से पहले CM योगी देने जा रहे हैं तोहफा, महिला पेंशन की राशि को बढ़ाने का किया एलान