(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
साक्षी मलिक-बबीता फोगाट विवाद पर बृज भूषण शरण सिंह ने साधी चुप्पी, सुनाई रामचरितमानस की चौपाई
Brij Bhushan Sharan Singh on Sakshi Malik: बबीता फोगाट के पिता और दिग्गज पहलवान रहे महावीर सिंह फोगाट ने साक्षी मलिक पर प्रियंका गांधी और दीपेंद्र हुड्डा के इशारे पर बोलने का आरोप लगाया है.
UP News: पूर्व महिला पहलवान साक्षी मलिक ने बबिता फोगाट पर पहलवान आंदोलन के दौरान पहलवानों को धोखा देने का आरोप लगाया. इसके साथ ही ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि बबीता फोगाट कुश्ती महासंघ की अध्यक्ष बनना चाहती हैं. वहीं इस पूरे मामले पर अब WFI के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
WFI के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने इस पूरे मामले पर बोलते हुए कहा कि मैंने कहा ही था होइहे वही जो राम रची राखा, वैसे हम इस मुद्दे पर नहीं बोलना चाहेंगे. इसके साथ ही बृज भूषण शरण सिंह ने महाराष्ट्र की सियासी हलचल पर कहा कि बीजेपी और उद्धव ठाकरे का संबंध नेचुरल है, राजनीति में कुछ भी संभव है.
बता दें कि पूर्व महिला पहलवान साक्षी मलिक ने बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट पर आरोप लगाते हुए कहा कि विनेश और बजरंग की वजह से किसानों का आंदोलन कमजोर पड़ गया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि बबीता खुद भारतीय कुश्ती महासंघ की अध्यक्ष बनना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने पहलवानों को विरोध के लिए उकसाया. साक्षी ने कहा कि बीजेपी नेता बबीता फोगाट और तीरथ राणा ने ही हरियाणा में विरोध प्रदर्शन के लिए मदद की थी.
बबीता फोगाट ने किया पलटवार
वहीं अपने उपर लगे आरोपों पर बबीता फोगाट ने सफाई देते हुए साक्षी मलिक पर अपनी किताब बेचने के चक्कर में ईमान बेचने का आरोप लगाया. बबीता फोगाट ने एक्स पर लिखा, "खुद के किरदार से जगमगाओ, उधार की रोशनी कब तक चलेगी. किसी को विधानसभा मिला किसी को मिला पद, दीदी तुमको कुछ न मिला हम समझ सकते है तुम्हारा दर्द, किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच गई."
महावीर सिंह फोगाट ने भी दी प्रतिक्रिया
वहीं बबीता फोगाट के पिता और दिग्गज पहलवान रहे महावीर सिंह फोगाट ने साक्षी मलिक पर प्रियंका गांधी और दीपेंद्र हुड्डा के इशारे पर बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पहलवानों के धरना प्रदर्शन में तो मैं भी गया था. इसका कोई वास्ता नहीं था, अब तो चुनाव भी हो गए हैं. उन लोगों ने बबीता को खुद ही साथ लिया था, ताकि समझौता हो जाए.
उत्तराखंड में हर दिन साइबर ठग लगाते हैं 46 लाख की चपत, सरकार ने जारी किए चौंकाने वाले आंकड़े