UP News: देश की राजनीति में इस समय हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा तेज है. माना जा रहा है कि महिला पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव के दंगल में उतर सकते हैं. इसी बीच अब भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है. बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने अपने उपर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.


पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा जब मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए तो मैंने तभी बोल दिया था कि यह साजिश कांग्रेस की है, दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा की है. मैंने पहले भी कहा था आज तो देश कह रहा है. अब मुझे इस बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं है.






गोंडा को निजी विद्यालय में आयोजित स्मार्ट फोन टैबलेट वितरण कार्यक्रम में पूर्व सांसद बृज भूषण सिंह पहुंचे थे. इस दौरान पूर्व बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह दिल्ली में हुए महिला पहलवानों के प्रदर्शन की चर्चा पर भावुक हो गए. मंच पर विधान परिषद सदस्य अवधेश सिंह ने पहलवान आंदोलन की चर्चा की थी, इस दौरान मंच पर बैठे हुए बृजभूषण की आंखों में आंसू भी आए. पूर्व सांसद पर लगाए आरोप की वह चर् कर रहे थे. एमएलसी ने पूर्व सांसद पर लगाए आरोप को फर्जी बताया और आरोपों की चर्चा के बीच पूर्व सांसद रो पड़े. 


बता दें कि हाल ही में पहलान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक विनेश फोगाट को जुलाना और पूनिया को बादली सीट से कांग्रेस अपना उम्मीदवार बना सकती है. वहीं इस खबर के बाद बीजेपी ने पहलवानों के आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताया है.  


बता दें कि महिला पहलवानों द्वारा बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे. इसे लेकर महिला पहलवानों सहित कई पहलवानों ने दिल्ली में धरना भी दिया था. इस दौरान कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा सहित कई राजनेता उनसे मिलने पहुंचे. अब विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की चुनाव लड़ने की चर्चा पर बीजेपी उनके इस धरने तो राजनीति से प्रेरित बता रही है.


UP Politics: नाराज अपर्णा यादव को मनाने में जुटी BJP! योगी की मंत्री कर रहीं बात