UP News: अमरोहा में तेंदुआ मिलने से हड़कम्प, वन विभाग ने लिया एक्शन
Amroha News: अमरोहा में खेत पर काम करने जा रहे ग्रामीण तब दहशत में आ गए जब तेंदुआ दहाड़ रहा था. तेंदुए की दहाड़ से लोगों में हड़कंप मच गया. बाद में इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी.
Amroha News: राज्य के जनपद अमरोहा में खेत पर काम करने जा रहे ग्रामीणों में उस वक्त दहशत में आ गए जिस दौरान तेंदुआ दहाड़ रहा था. तेंदुए की दहाड़ से लोगों में हड़कंप मच गया. हिम्मत जुटा कर लोगों ने देखा तो तेंदुआ शिकारियों के लगाए गए एक शिकंजे में फंस गया, जिसके कारण तेंदुआ दहाड़ मार रहा था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया. वहीं तेंदुए के पकड़े जाने से लोगों ने राहत की सांस ली. वन विभाग की टीम तेंदुए को साथ ले गयी
आपको बता दें कि यह पूरा मामला अमरोहा जनपद के थाना अमरोहा देहात क्षेत्र के गांव बारसपुर कला का है, जहां सुबह गांव के लोग जंगलों में काम करने के लिए निकले तो लोगों के होश उस वक्त उड़ गए जब देखा कि किसी जानवर की दहाड़ जंगलों से गूंज रही है. दहशत में आए लोगों ने कुछ घंटों तक जंगलों की ओर जाना उचित नहीं समझा. बाद में लगातार दहाड़ से लोगों ने हिम्मत जुटाई और एकजुट होकर जंगल की ओर जब देखा तो लगाए गए अज्ञात शिकारियों के शिकंजे में खूंखार तेंदुआ दहाड़ मार रहा लोगों ने देखा कि तेंदुआ अपनेअगले पैर को फंसे शिकंजे से निकालना चाह रहा लेकिन शिकंजे में फंसा तेंदुआ का पैर नहीं निकला.
बता दें कि आए दिन दिखाई दे रहे तेंदुए से लोगों में दहशत थी लेकिन वन विभाग की टीम पिंजरा नहीं लगा पाई. लगभग 1 महीने से तेंदुआ इस गांव के आस-पास क्षेत्रों में दिखाई दे रहा था. लोगों ने तेंदुआ पकड़े जाने से राहत की सांस तो ली है. अब वन विभाग के डीएफओ का कहना है कि टीम को सूचना दे दी गई है और वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया है और उसे लेकर जंगल से रवाना हो गई.
यह भी पढ़ें-
Farmers Protest: केंद्र सरकार ने समिति गठित करने के लिए मांगे नाम, इस पर क्या बोले राकेश टिकैत?