Foundation Day 2024 :हर साल 1 नवंबर को देश के सात राज्य छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश अपने स्थापना दिवस को बहुत धूमधाम से बना रहे है.वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्थापना दिवस के मौके पर भारत के पांच राज्यों को ट्विटर के जरिए बधाई दी.
सीएम योगी ने एक के बाद एक ट्वीट कर इन सभी राज्यों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी प्रगति की भी कामना की.सीएम ने कहा कि सभी राज्य ऐतिहासिक विरासतों को संजोए यह राज्य सुख और समृद्धि से परिपूर्ण रहे, श्री हनुमान जी से यही प्रार्थना है.
छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश को दी बधाई
प्रधानमंत्री योगी ने छत्तीसगढ़ के लिए ट्वीट करते हुए कहा कि लोक संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य व विपुल खनिज संपदा से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस की छत्तीसगढ़ वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!माँ दंतेश्वरी की कृपा से परंपराओं और विरासतों से समृद्ध यह राज्य विकास और शांति के सुपथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे, यही कामना है.
इसी तरह उन्होंने आंध्र प्रदेश के लिए कहा कि समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, अद्भुत वास्तुकला व वैदिक कालीन स्मृतियों से पूरित आंध्र प्रदेश के स्थापना दिवस की आंध्र प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!भगवान श्री मल्लिकार्जुन जी से प्रार्थना है कि इस राज्य का बहुआयामी विकास हो, यहां का हर नागरिक खुशहाल रहे.
कर्नाटक और मध्य प्रदेश के लिए क्या बोले
सीएम ने कर्नाटक राज्य को बधाई देते हुए कहा कि संकटमोचन श्री हनुमान जी की पावन जन्मस्थली, अद्भुत नैसर्गिक सौंदर्य व अतुल्य सांस्कृतिक विरासत से दीप्त धरा कर्नाटक राज्य के स्थापना दिवस की कर्नाटक वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!ऐतिहासिक विरासतों को संजोए यह राज्य सुख और समृद्धि से परिपूर्ण रहे, श्री हनुमान जी से यही प्रार्थना है.
मध्यप्रदेश के लिए उन्होंने कहा कि जीवनदायिनी माँ नर्मदा की अविरल धारा से अभिसिंचित, अध्यात्म, ऐतिहासिकता एवं आधुनिकता की संगम स्थली मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस की म.प्र. वासियों को हार्दिक बधाई!बाबा महाकाल की कृपा इस राज्य पर बनी रहे और यह प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के कुशल नेतृत्व में विकास के पथ पर सदैव गतिशील रहे, यही प्रार्थना है.
केरल को भी दी बधाई
जगद्गुरु आदि शंकराचार्य की पावन जन्मस्थली, अध्यात्म, संस्कृति और संस्कारों से समृद्ध धरा, 'God's Own Country' के नाम से विख्यात 'देवभूमि' केरल राज्य के स्थापना दिवस की केरल वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!गवान श्री पद्मनाभस्वामी की कृपा से यह राज्य प्रगति के नित नए प्रतिमान स्थापित करे, यही कामना है.
सीएम पुष्कर धामी ने भी दी बधाई
कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों को राज्य स्थापना दिवस की ढेरों शुभकामनाएं.आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में सभी राज्य निरंतर प्रगति की ओर बढ़ते रहें और विकास के नए आयाम स्थापित करें, यही कामना है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस भूमिका में आएंगे नजर