नोएडा, एजेंसी। कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान नोएडा पुलिस (Noida Police) ने नशीले पदार्थ बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। इसी कड़ी में नोएडा पुलिस ने दो थाना क्षेत्रों से नशीले पदार्थ बेचने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से हरियाणा मार्का शराब और गांजा बरामद किया है।


हरियाणा मार्का शराब के साथ बॉबी गिरफ्तार


घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 49 पुलिस ने सर्फाबाद गांव के पास से नेपाल उर्फ बॉबी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। शर्मा ने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 48 पव्वा हरियाणा मार्का शराब बरामद की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब बेच रहा था।


सुशील और मंगल के पास से गांजा बरामद


डीसीपी ने आगे बताया कि होशियारपुर गांव के पास से थाना सेक्टर 49 पुलिस ने सुशील और मंगल नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने  500 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ के दौरान ये पता चला कि ये आरोपी लॉकडाउन के दौरान ऊंचे दामों में गांजा बेच रहे थे।


गौरव नाम का आरोपी भी गया गिरफ्तार


डीसीपी ने जानकारी दी कि गुरुवार रात को सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 39 पुलिस ने सेक्टर 37 के पास से गौरव नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इसके पास से एक पेटी हरियाणा मार्का शराब मिली है। पुलिस ने बताया कि ये व्यक्ति लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकाने बंद होने का फायदा उठाकर तस्करी की शराब को ऊंचे दामों में बेच रहा था। वहीं, शुक्रवार सुबह थाना रबूपुरा पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।


जांच में जुटी पुलिस, हरियाणा से नोएडा कैसे आई अवैध शराब




फिलहाल, पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लॉकडाउन के बावजूद गिरफ्तार व्यक्ति हरियाणा से शराब लेकर नोएडा कैसे आ गया।


यह भी पढ़ें:


Coronavirus: वाराणसी में बढ़ाई गई सख्ती, हॉटस्पॉट से सटे एक से दो किमी के एरिया बफर जोन घोषित