नोएडा: ऑक्सीजन सिलेंडर व दवाइयों की कालाबाजारी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, केस दर्ज
नोएडा पुलिस ने दवाइयों और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले चार आरोपियों को अपने शिकंजे में लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिालफ केस दर्ज कर लिया है.
नोएडा. कोरोना की दूसरी लहर में लगातार दवाइयों और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली से सटे नोएडा में भी ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयों की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने कालाबाजारी करने वाले चार आरोपियों को धर दबोचा है.
पुलिस विभाग के अनुसार, थाना फेस-3, नोएडा पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर व दवाइयों की कालाबाजारी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार किए हैं. इनके कब्जे से 4 ऑक्सीजन मास्क, 3 ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर, 1 गैस सिलेंडर ऑक्सीजन गैस (42 लीटर) और 5 मोबाइल फोन आदि बरामद किया है. चारों आरोपी मिलकर ऑक्सीजन सिलेंडर, मास्क एवं रेगुलेटर को डीलरों से कम रेट में खरीदते थे और ऑक्सीजन सिलेंडर, मास्क एवं रेगुलेटर खरीदकर जरूरतमंदों को अधिक दामों पर बेच दिया करते थे.
कई धाराओं में केस दर्ज
पुलिस विभाग को लगातार इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद नोएडा पुलिस की टीम ने शिकंजा कसकर दवाइयों और ऑक्सीजन सिलेंडर की कलाबाजारी करते आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों पर अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है.
ये भी पढ़ें: