अलीगढ़, एबीपी गंगा। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के चार एमबीबीएस छात्रों को शराब और गांजा पीने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।  साथ ही उस छात्र को भी निलंबित कर दिया गया है जिसके कमरे में ये नशा किया गया था। मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी बना दी गई है।


हॉस्टल के रूम में पी थी शराब


छात्रों ने 13 मई की रात AMU के हादी हसन हॉस्टल के रूम में शराब पी थी। किसी ने इसकी शिकायत AMU प्रशासन को कर दी।  जिसके बाद कमरे में तलाशी के दौरान नशा करने से संबंधित सामान मिला था। कमरे में बैठकर शराब पी रहे छात्रों का वीडियो बनाया गया था, जो प्रॉक्टर से लेकर कुलपति को मुहैया कराया गया। इसी आधार पर कार्रवाई की गई। तलाशी में कमरे से खाली बोतल व चिप्स के पैकेट भी मिले। इस कार्रवाई से मेडिकल में खलबली मची हुई है। पिछले कुछ सालों में इस तरह का ये पहला मामला सामने आया है।


शराब पीने के आरोपी छात्र


एएमयू प्रवक्ता प्रो. शाफे किदवई के अनुसार, इन छात्रों में रजत चौधरी, सूर्य प्रताप सिंह, अमित कुमार राजपूत, प्रयास जिंदल व एक अन्य है। इन्हें टोका भी गया था, मगर वे नहीं माने। इसकी शिकायत प्रिंसिपल, प्रॉक्टर व वीसी से की गई थी। शराब पीते हुए वीडियो भी उपलब्ध कराया। कमरे की तलाशी ली तो शराब की खाली बोतल और चिप्स के पैकेट मिले। प्रथम दृष्टया शिकायत सही पायी गई। चारों छात्रों को निलंबित कर जांच बैठा दी गई है।


मादक पदार्थों का सेवन नियमों के विरुद्ध 


एएमयू के प्रवक्ता प्रो.शाफे किदवई का कहना है कि कैंपस में मादक पदार्थों का सेवन नियमों के विरुद्ध है। एएमयू प्रशासन किसी को भी इसकी अनुमति नहीं देता। इन छात्रों के हॉस्टल के कमरे में शराब पीने की पुष्टि होने पर ही निलंबन की कार्रवाई हुई है। जांच चल रही है। रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।