Shamli News: सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में दो युवकों के बाल काटने के मामले में पुलिस ने कानून हाथ में लेने के आरोप में कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस खबर को एबीपी गंगा ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद एसपी ने बड़ा एक्शन लिया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


दो युवकों के काटे गये थे बाल


शामली जनपद के कैराना क्षेत्र के सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कुछ युवकों द्वारा सार्वजनिक रूप से दो युवकों के बाल काटते जाना दिखाया गया था. वायरल वीडियो कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्सोपुर खुरगान का बताया गया था. वायरल वीडियो में दावा किया गया था कि, दोनों युवक गांव में नशीला पदार्थ (स्मैक) की पुड़िया खरीदने के लिए आए थे और नशे के खिलाफ बनाई गई कमेटी के लोगों द्वारा दोनों युवकों को पकड़कर गंजा कर गांव में न आने की हिदायत दी गई थी.


चार युवक गिरफ्तार किये गये 


एबीपी गंगा पर खबर चलने के बाद, एसपी सुकीर्ति माधव द्वारा वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया तथा एसपी के निर्देश पर कैराना पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए वायरल वीडियो में बाल काटने की घटना में लिप्त चार युवकों की पहचान की. पुलिस द्वारा कानून अपने हाथ में लेने के आरोप में कार्रवाई करते हुए अकरम चौहान, मुस्तकीम, तसव्वर उर्फ भूरा व शाहनवाज निवासी ग्राम खुरगान थाना कैराना को गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि, चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. किसी के भी द्वारा अगर कानून हाथ में लिया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर जिला बदर भी किया जाएगा.


ये भी पढ़ें.


Uttarakhand Politics: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल बोले, 'रेखा आर्य को हरीश रावत से डर है'