नोएडा: ऑक्सीजन सिलेंडर और जरूरी दवाइयों की करते थे कालाबाजारी, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
नोएडा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. थाना फेस 3 पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जो जिले में धड़ल्ले से ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी कर रहे थे. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.
नोएडा: एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन और गंभीर मरीजों के लिए उपयोगी जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी बढ़ गई है. कालाबाजारी की वजह से कई मरीज दम तोड़ रहे हैं. नोएडा थाना फेस 3 पुलिस ने ऐसे ही 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जो जिले में धड़ल्ले से ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी कर रहे थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 3 सिलेंडर, 42 लीटर ऑक्सीजन, 4 ऑक्सीजन मास्क, 1 सिलेंडर रेगुलेटर, 3000 रुपये कैश और 2 कार बरामद की हैं.
पुलिस ने भेजा जेल
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिल्ली-एनसीआर में लगातार ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी कर रहे थे. पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर, उसकी किट और जरूरी दवाइयां ये लोग डीलरों से थोक भाव में खरीद लेते थे. उसके बाद दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में जरूरतमंदों को महंगी कीमत पर बेच दिया करते थे. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें