Bareilly Crime News: बरेली की फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिक से हुई लूट का खुलासा करते हुए चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लूटे गये 70 हजार रुपए और तीन तमंचे बरामद हुए हैं. पकड़े गए बदमाशों में से एक दसवीं कक्षा का छात्र है, जो पेट्रोल पंप पर काम कर चुका है.
10 दन पहले पेट्रोल पंप मालिक से की ती लूट
सभी चारों शातिर बदमाश वहीं हैं, जिन्होंने 10 दिन पहले फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप मालिक से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए बदमाशों की धरपकड़ में लगी हुई थी. मुखबिर के जरिये आज पुलिस को सूचना मिली कि, रामपुर रोड पर कुछ युवक खड़े हुए हैं, जो किसी आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकते हैं, जिसके बाद क्राइम ब्रांच और थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करके बदमाशों की घेराबंदी कर कर दी. जिसमें पुलिस ने 4 बदमाशों को मौके से धर दबोचा. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 70 हजार रुपये की नकदी और तीन तमंचे बरामद हुए हैं. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि 10 दिन पहले मीरगंज के पेट्रोल पंप मालिक से भी उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आज फिर वह किराना व्यापारी को लूटने के लिए यहां खड़े हुए थे लेकिन पुलिस ने अपराधियों का प्लान पूरा नहीं होने दिया.
एक आरोपी पेट्रोल पंप मालिक पर काम कर चुका था
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने खुलासा करते हुए बताया कि, पेट्रोल पंप मालिक से लूट का खुलासा कर दिया है. चार बदमाश पकड़े गए हैं, जिनसे लूटी हुई रकम के 70 हजार रुपये बरामद हुए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इन बदमाशों में एक युवक ऐसा भी है जिसने पेट्रोल पंप निर्माण के दौरान वहां मजदूरी का काम किया था, जिसको यह जानकारी थी कि पेट्रोल पंप मालिक किस समय कितना कैश लेकर घर जाते हैं. इसलिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस इन लड़कों के अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद पुलिस का मानना है कि आने वाले समय में लूट की वारदातों पर अंकुश लग सकेगा.
ये भी पढ़ें.