NOIDA News: नोएडा में नोटों से भरे चार बैग मिले, आठ लोग हिरासत में लिए गए, आयकर विभाग की टीम कर रही है पूछताछ
UP News: राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में नोटों से भरे चार बैग मिले हैं. पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.
![NOIDA News: नोएडा में नोटों से भरे चार बैग मिले, आठ लोग हिरासत में लिए गए, आयकर विभाग की टीम कर रही है पूछताछ Four bags full of notes found in Noida of Uttar Pradesh police arrested eight people NOIDA News: नोएडा में नोटों से भरे चार बैग मिले, आठ लोग हिरासत में लिए गए, आयकर विभाग की टीम कर रही है पूछताछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/b12fd06abba12653d3e4d3f3f883fba11665052863327490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में नोटों से भरे चार बैग मिले हैं. बताया जा रहा है कि इन बैगों में दो करोड़ रुपये मिले हैं. पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को हिरासत में लिया है. यह मामला नोएडा के सेक्टर 58 पुलिस थानाक्षेत्र का है. नोटों से भरे ये बैग एक गाड़ी में रखे हुए थे. पुलिस को गाड़ी से कुछ कागजात और स्टांप पेपर भी मिले हैं. पुलिस ने इस मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी है. आयकर विभाग की टीम हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है.
नोएडा पुलिस ने कहां की कार्रवाई
एक गुप्त सूचना के आधार पर नोएडा के सेक्टर 58 थाना पुलिस ने एक ईयोन गाड़ी को पकड़ा. इस गाड़ी में मिले चार बैगों ने नोट भरे हुए थे. इस बरामदगी के बाद पुलिस ने इनकम टैक्स की टीम को मौके पर बुला लिया. पुलिस को शक है कि यह हवाला का पैसा है. पुलिस ने इस गाड़ी के साथ आठ लोगों को भी पकड़ा है. फिलहाल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इससे नोएडा में हवाला कारोबार का पर्दाफाश हो सकता है.
कहां के रहने वाले हैं गिरफ्तार किए गए आरोपी
हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान अहमदाबाद के जयंती भाई, दिल्ली निवासी संदीप शर्मा, विनय कुमार, विपुल, पश्चिम बंगाल निवासी अभिजीत हाजरा, नोएडा सेक्टर-56 निवासी रोहित जैन, मुंबई निवासी मनीष शाह और इंदौर निवासी अनुज के रूप में हुई है. आयकर विभाग की टीम आरोपियों से पूछताछ के बाद नोटों की गिनती करेगी. पुलिस ने गाड़ी से कुछ कागजात और स्टैम्प भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें
UP Politics: डिंपल यादव को मैनपुरी से चुनाव लड़ाना मजबूरी! इन वजहों से बढ़ी हुई है अखिलेश की टेंशन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)