संभल, एबीपी गंगा। संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र के पैंतिया गांव में बड़ा हादसा हुआ है। यहां ट्यूबवेल में नहाने गए चार बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। सभी की उम्र आठ से 10 साल तक बताई जा रही है। खबर के मुताबिक, पैंतिया गांव के ही सगे भाई शिवम और विष्णु गांव के ही अन्य दो बच्चों धर्मवीर और गणेश के साथ ट्यूबवेल के पानी में नहाने गए थे। जिस समय बच्चे नहाने के लिए गए थे उस समय ट्यूबवेल बंद पड़ा था, लेकिन कुछ देर बाद अचानक ट्यूबवेल में करंट आ गया। जिसके बाद करंट की चपेट में आने से चारों की मौत हो गई।


घटना का पता उस वक्त लगा जब एक किसान वहां से गुजर रहा था। किसान ने देखा कि बच्चे बेहोश पड़े हुए हैं और उसने गांववालों को सूचना दी। आनन-फानन में बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।


सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि गांव में शुक्रवार शाम चार बच्चे ट्यूबवेल पर नहा रहे थे, तभी पानी में करंट आ गया। पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश में जुट गई है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।


सीएम योगी ने जताया शोक
इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है। सीएम ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।