कानपुर, भाषा। कानपुर में ट्रेन हादसा हुआ है, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बुधवार सुबह लखनऊ से कानपुर पहुंची एक लोकल मेमू ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। लोकल ट्रेन के डिब्बे प्लेटफॉर्म पर उतरे। इस घटना में जान माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।


उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने 'भाषा' को बताया, ‘‘आज सुबह करीब सात बजे लखनऊ से कानपुर आ रही एक लोकल मेमू ट्रेन नम्बर 64201 जैसे ही कानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची उसके चार डिब्बे पटरी से उतर गये, चूंकि ट्रेन की गति बहुत धीमी थी इसलिये कोई नुकसान नहीं हुआ और किसी यात्री को कोई चोट नहीं आयी।’’





उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म नंबर तीन पर रेल यातायात फिलहाल रोक दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं और लोकल ट्रेन को पटरी से हटाने का काम जारी है। ट्रेन के यात्री सुरक्षित उतर गये हैं। मामले की जांच की जा रही है।