बागपत, एबीपी गंगा। बागपत में रविवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में चार बदमाशों के पैर में गोली लगी है जबकि पुलिस के दो जवान भी घायल हुए हैं। ये मुठभेड़ काठा-बंदपुर गांव के पास हुई है।


दरअसल, पुलिस को इलाके में ट्रक लुटेरों के होने की सूचना मिली थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की बदमाश कार में सवार होकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट के एक संदिग्ध कार नजर आई। पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया तो चालक कार भगाने लगा। थोड़ा आगे चलने के बाद रास्ता न मिलने पर बदमाश कार को छोड़कर भागने लगे।


पुलिस ने जब बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी शुरू की। फायरिंग के दौरान चार बदमाशों के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाशों को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। वहीं, बदमाशों की गोली से पुलिस के भी दो जवान घायल हुए हैं। कोतवाली एसएसआइ हेमेंद्र बालियान के हाथ और क्राइम ब्रांच के एसआइ गजेंद्र सिंह के भी हाथ में गोली लगी है।


घायल बदमाशों की पहचान नईम (28) पुत्र इस्तेयाक निवासी चमरावल रोड, मोहसिन (29) पुत्र शौकत निवासी राशिद कालोनी, शकील (31) पुत्र बसीर निवासी देशराज मोहल्ला बागपत तथा नजाकत (25) पुत्र शराफत निवासी सिसौला (मेरठ) के रूप में हुई है। इस दौरान एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया ये ट्रक लुटेरों का गैंग था।