मेरठ, एबीपी गंगा। यूपी पुलिस का मिशन एनकाउंटर अभी भी जारी है। पश्चिमी यूपी में पिछले दिनों से पुलिस ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर रही है। बीती रात शामली में भी पुलिस ने तीन घंटे के अंदर दो एनकाउंटर किए। इन एनकाउंटर में चार बदमाश गिरफ्तार हुए हैं जबकि तीन सिपाही घायल भी हुए।
पहली मुठभेड़ कैराना कोतवाली क्षेत्र के सहपत गांव के पास हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया है। हालांकि, गोलीबारी में पुलिस का एक जवान घायल भी हुई है। बदमाश के पास से पुलिस ने 10 तमंचे, चार देसी पिस्टल, 8 कारतूस व एक मोटरसाइकिल को बरामद किया है।
वहीं, दूसरी मुठभेड़ थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के करोड़ी मोड़ पर हुई जहां पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए साथ ही दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। हालांकि, एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। बदमाश की तलाश में पुलिस ने आसपास गन्ने के खेतों में कॉम्बिंग भी की, लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पकड़े गए तीनों बदमाश में अंकित गांव रसूलपुर थाना कांधला, सनी निवासी ग्राम सल्फा, आकाश निवासी ग्राम रसूलपुर के रहने वाले हैं। इन बदमाशों के पास से तीन तमंचे, 17 कारतूस, दो मोटरसाइकिल व 30 हजार की नगदी बरामद हुई है।