एक्सप्लोरर
Advertisement
वाराणसी में हृदय विदारक घटना, आर्थिक तंगी के चलते एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या की
वाराणसी में एक घर से चार लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। फिलहाल शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है। इनमें पति-पत्नी और दो बच्चे हैं। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है
वाराणसी, एबीपी गंगा। वाराणसी में बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। बुधवार को कैंट थाना क्षेत्र के हुकुलगंज इलाके में चार लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। ये सभी एक ही परिवार के हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक परिवार ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या की है। इनमें पति-पत्नी और दो बच्चों के शव हैं। पति-पत्नी दोनों के शव फांसी के फंदे से लटके थे और दोनों बच्चों के शव पलंग पर मिले। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
परिजनों के अनुसार तुलसी निकेतन से ठीक आगे स्थित मकान में मोमोज बेचकर जीवन यापन करने वाले किशन गुप्ता (32), नीलम (28) और दो बच्चे शिखा (5), उज्जवल (6) थे। बुधवार की दोपहर किशन गुप्ता और नीलम ने फंदे पर लटक कर जान दे दी तो दूसरी ओर दोनों बच्चे बिस्तर पर मृत मिले हैं। पिता के अनुसार किशन ने सुबह 10 बजे मकान के ऊपर स्थित कमरे से मां को फ़ोन करके दाल चावल बनाने को कहा था। 12 बजे छोटा भाई प्रकाश खाने के लिए बुलाने गया तो कमरे के अंदर का हाल देखकर चिल्लाया। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि वह बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है। हालांकि पुलिस इस मामले में कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंच कर जांच की और तमाम सबूत इकट्ठा किये।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion