रफ्तार का कहर: मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, कार सवार चार युवकों की हुई मौत
मुजफ्फरनगर में हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार चार युवकों की मौत हो गई। कार में सवार चार लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो युवकों की मौत इलाज के दौरान हो गई।
मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। रविवार को पुरकाजी बाईपास हाई-वे पर हुई दुर्घटना में घायल हुए दोनों युवकों की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। युवकों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। हादसे के दौरान पुरकाजी थाना क्षेत्र के नेशनल हाई-वे 58 पर एक कार असंतुलित होकर पलट गई थी।
कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार ने हाइ-वे पर कई पलटे खाए। कार में सवार चार लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो युवकों की मौत इलाज के दौरान हो गई।
हादसा उस वक्त हुआ जब हरियाणा के पलवल निवासी चार दोस्त रविवार को अपनी आई-10 कार से हरिद्वार जा रहे थे। इसी दौरान मुजफ्फरनगर के पुरकाजी बाईपास हाई-वे पर उनकी कार असंतुलित होकर हवा में उछलकर सड़क पर पलट गई थी। हादसे में सुभाष (35) और हमबीर (37) गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
पुलिस ने दोनों को पुरकाजी अस्पताल पहुंचाया था, जहां से गंभीर हालत के चलते दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। पुलिस ने बताया कि उपचार के दौरान देर रात सुभाष की जिला अस्पताल में और दूसरे युवक हमबीर की फरीदाबाद हरियाणा के अस्पताल में मौत हो गई।