बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
डंपर की टक्कर में दो बाइक सवारों की मौत
मटौंध थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवींद्र तिवारी ने शनिवार को बताया, "शुक्रवार की देर रात मुड़ेरी गांव के नजदीक कबरई से मटौंध जा रहे एक तेज रफ्तार डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गयी है. युवकों की पहचान खैराड़ा गांव निवासी मातादीन (30) और उसके साले छुट्टन (22) निवासी रायपुर गांव जिला छतरपुर (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है."
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
उन्होंने बताया कि चालक डंपर को छोड़कर भाग गया है और उसकी तलाश की जा रही है. शुक्रवार को हुए एक अन्य सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. तिंदवारी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "शुक्रवार को थाना क्षेत्र के सैमरी गांव का विनय (19) और सुनील (23) बाइक पर सवार होकर सिमौनी गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे विनय की मौत हो गयी है और सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसका कानपुर में इलाज चल रहा है."
एक अन्य घटना के बारे में बांदा शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जयश्याम शुक्ला ने बताया "तिंदवारा गांव में एक टेंपो ने किसान भोला (65) को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है. शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है."
ये भी पढ़ें.
हर व्यक्ति को नाम बदलने का अधिकार, किसी को रोका नहीं जा सकता - इलाहाबाद हाईकोर्ट