बाराबंकी में देर रात सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रक की सीधी भिड़ंत में 4 की दर्दनाक मौत
यूपी के बाराबंकी में देर रात दर्दनाक सड़का हादसा हुआ. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें मौके पर 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं, 3 दर्जन लोग घायल बताये जा रहे हैं, जिनमें से आधा दर्जन लोगों की हालत चिंता जनक बनी हुई है. घायलों को बाराबंकी जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर से डाक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक में सीधी भिड़ंत
बीती रात बाराबंकी जिले के थाना देवा अंतर्गत पुलिस चौकी मित्तई के बदरुद्दीनपुर गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें मौके पर 4 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं तीन दर्जन के करीब लोग घायल हुए हैं. इनमें से छह लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. सड़क हादसे के शिकार हुए मृतक और घायल श्रद्धालु बाराबंकी जिले के मंजीठा नाग देवता मन्दिर दर्शन के लिए ट्रैक्टर ट्राली पर बैठकर जा रहे थे, इसी दैरान तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद व भारी संख्या में पुलिस बल घायलों को देवा सीएचसी व जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
घायल श्रद्धालुओं ने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई और काफी देर तक सभी मौके पर तड़पते रहे. वहीं हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर भी ट्रक में बुरी तरह फंस गया, जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया गया.
ये भी पढ़ें.
Uttarakhand: संगठन में बदलाव का कांग्रेस को चुनावों में मिलेगा फायदा!, बीजेपी ने साधा निशाना