गोरखपुर में बर्खास्त किए गए चार फर्जी शिक्षक, वेतन के साथ होगी अन्य भत्तों की रिकवरी
इन शिक्षकों पर जन्मतिथि, जाति और सर्टिफिकेट में हेरफेर करने का आरोप है. विभाग ने इन चारों शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. अब इन शिक्षकों से वेतन के साथ अन्य भत्तों की भी रिकवरी की जाएगी.
![गोरखपुर में बर्खास्त किए गए चार फर्जी शिक्षक, वेतन के साथ होगी अन्य भत्तों की रिकवरी Four fake teachers suspended in Gorakhpur will be recovery of other allowance with salary ANN गोरखपुर में बर्खास्त किए गए चार फर्जी शिक्षक, वेतन के साथ होगी अन्य भत्तों की रिकवरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/26201038/Gorakhpur.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोरखपुर. प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर फर्जी शिक्षकों के मिलने का सिलसिला जारी है. बेसिक शिक्षा विभाग ने गोरखपुर जिले में भी चार फर्जी शिक्षकों पर शिकंजा कसा है. इन शिक्षकों पर जन्मतिथि, जाति और सर्टिफिकेट में हेरफेर करने का आरोप है. विभाग ने इन चारों शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. अब इन शिक्षकों से वेतन के साथ अन्य भत्तों की भी रिकवरी की जाएगी.
गोरखपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक रामजीत यादव और गामा प्रसाद ब्रह्मपुर के हैं. वहीं, राम सहाय यादव बड़हलगंज और सुरेश कुमार सरदार नगर के हैं. इन लोगों ने किसी दूसरे के सर्टिफिकेट पर नौकरी प्राप्त की थी. एसटीएफ और अन्य जगहों से शिकायत मिलने के बाद जांच की गई. जांच के बाद सत्यापन में पाया गया है कि इनके सर्टिफिकेट फर्जी हैं. इनकी सेवा समाप्त कर दी गई है. इसके साथ ही इनके खिलाफ एफआईआर भी होगी. साथ ही इन लोगों से सारी धनराशि की रिकवरी भी की जाएगी.
गोरखपुर में अब तक 65 शिक्षकों की सेवा समाप्त अधिकारी ने बताया कि ऐसे फर्जी शिक्षकों की लगातार जांच की जा रही है. अब तक गोरखपुर में 65 शिक्षकों की सेवा समाप्त हो चुकी है. उन्होंने बताया कि शिकायत मिलते ही ऐसे शिक्षकों का सत्यापन कराया जाता है. सत्यापन में समय लगता है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 20 शिक्षकों के सर्टिफिकेट का सत्यापन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
प्रतापगढ़ के DM के खिलाफ धरने पर बैठे SDM निलंबित, भ्रष्टाचार का लगाया था आरोप
कानपुर वाले विकास दुबे की पुलिस FIR में झोल, 'एक्ट ऑफ गॉड' के फेर में फंसा बिकरु कांड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)