लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के चार अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं. सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि राम कुमार (अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मध्य जोन लखनऊ) को अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम, लखनऊ बनाया गया है .


प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा इलामारन जी. (अपर पुलिस अधीक्षक, आजमगढ) को गौतमबुद्ध नगर में अपर पुलिस उपायुक्त, गोपाल कृष्ण चौधरी (अपर पुलिस अधीक्षक, बुलंदशहर) को अपर पुलिस उपायुक्त, लखनऊ तथा मोहम्मद मुश्ताक (अपर पुलिस अधीक्षक, वाराणसी) को आगरा में रेलवे का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.


प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा पीवी रामाशास्त्री (अपर पुलिस महानिदेशक, सतर्कता अधिष्ठान) को पुलिस महानिदेशक, सतर्कता अधिष्ठान नियुक्त किया गया है जबकि आनंद कुमार (पुलिस महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं) को पुलिस महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.


ये भी पढ़ें.


कानपुर: NEET-JEE की परीक्षा पर चल रहा था बड़े पैमाने पर सट्टा, पुलिस ने छापेमारी कर लाखों रुपये किए बरामद


नोएडाः विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या का मामला दर्ज