लखनऊ में लगातार बढ़ता जा रहा है ब्लैक फंगस का प्रकोप, चार और मरीजों की हुई मौत
यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना की तबाही के बीच म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के मामले भी देखने को मिल रहे हैं. लखनऊ में ब्लैक फंगस का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है. राजधानी में बृहस्पतिवार को ब्लैक फंगस की वजह से चार और मरीजों की मौत हुई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी लखनऊ में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बृहस्पतिवार को ब्लैक फंगस की वजह से चार और मरीजों की मौत हो गई है. लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अभी तक ब्लैक फंगस के 73 रोगी भर्ती हुए हैं, इनमें से 23 रोगी पिछले 24 घंटों में भर्ती हुए हैं. पिछले 24 घंटों में ब्लैक फंगस से पीड़ित 2 मरीजों की सर्जरी भी की गई है. अभी तक एक मरीज का सफलतापूर्वक इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है.
238 और लोगों की हुई मौत
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 238 और लोगों की मौत हो गई है. इस अवधि में 6725 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 238 और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18588 तक पहुंच गई है.
मेरठ में मिले सबसे ज्यादा नए केस
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के सबसे ज्यादा 442 नए मामले मेरठ में मिले हैं. इसके अलावा वाराणसी में 381, गाजियाबाद में 364, लखनऊ में 353, गोरखपुर में 331, गौतम बुद्ध नगर में 239, बुलंदशहर में 236, मुरादाबाद में 218, सहारनपुर में 208 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है.
ब्लैक फंगस से पीड़ित इन मरीजों की हुई मौत
1- 38 वर्षीय महिला, निवासी मेरठ
2- 73 वर्षीय पुरुष, निवासी कानपुर
3- 62 वर्षीय महिला, निवासी गोरखपुर
4- 65 वर्षीय महिला, निवासी फैजाबाद
ये भी पढ़ें