Corona updates नोएडा में नहीं थम रही कोरोना संक्रमित मरीजों संख्या, चार नये केस...यूपी में अबतक 70 मामले
यूपी के नोएडा में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या चिंताजनक तरीके से बढ़ती जा रही है। प्रदेश में कोरोना के 70 मरीज मिले हैं
नोएडा, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के संक्रमण का सबसे ज्यादा असर उत्तर प्रदेश के नोएडा में दिखायी दे रहा है। रविवार को यहां चार नये पॉडिटिव केस सामने आये हैं। जिले में अब मरीजों की संख्या 31 तक पहुंच गयी है। जिला सूचना अधिकारी रेखा चौहान ने इसकी पुष्टि की है। इनमें से तीन मरीज सीज फायर कंपनी के कर्मचारी हैं, जबकि एक कर्मचारी के दो रिश्तेदारों को उससे संक्रमण हुआ है। दूसरी तरफ राज्य में अब कोरोना से पीड़ितों की संख्या 70 तक पहुं गयी है।
कर्मचारियों को वेतन दें कंपनियां : योगी इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सभी उद्योगों को आदेश दिया कि अगर उनका काम कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉक डाउन की वजह से बंद है तो उन्हें अपनी कर्मचारियों को वेतन देना होगा।
अपने घरों की ओर जा रहे लोगों से सीएम योगी ने की मुलाकात यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली से आए लोगों को उनके जिलों में पहुंचाने के लिए खुद निगरानी कर रहे हैं। लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वह खुद व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में वह बसों के संचालन को देखने और यात्रियों का हालचाल लेने के लिए अवध चौराहे पर पहुंच गए और यात्रियों से बात की। ये यात्री लखनऊ के अवध चौराहे से बसों द्वारा कानपुर, गोरखपुर, बस्ती और फैजाबाद की ओर जा रहे हैं।