UP Crime News: 11 लाख के नकली नोट के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, गैंग का सरगना फरार
फतेहपुर में पुलिस ने 11 लाख के नकली नोटों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, गैंग का सरगना अभी फरार चल रहा है. आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं.
Fatehpur Crime News: यूपी (Uttar Pradesh) के फतेहपुर जिले में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस (UP Police) ने गैंग के चार लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 लाख के नकली नोट, तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस अब नकली नोट छापने वाले गैंग के सरगना की तलाश कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि मुख्य आरोपी भी जल्द गिरफ्त में होगा.
ये मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है. एसपी राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी अनूप सिंह द्वारा चौकी इंचार्ज के साथ वाहन चेकिंग की जा रही थी. मुखबिर ने सूचना दी थी कि एक बाइक पर नकली नोट छापने वाले दो लोग बाहर से आ रहे हैं. मुखबिर की सूचना के मुताबिक, पुलिस ने दो संदिग्धों को अपनी हिरासत में ले लिया. उनसे पूछताछ की गई तो दोनों ने दो और साथियों को बाईपास पर खड़े होने की बात कही. पुलिस ने घेराबंदी कर बाकी दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके पर आरोपियों के पास से नकली 500-500 नोटों की 45 गड्डी बरामद की. इसके अलावा मौके पर हथियार भी बरामद किए गए.
कोतवाली प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि नकली नोट के साथ पकड़े गए गैंग में केतन शर्मा, इसरार अहमद, विनोद कुमार गौतम व इरफान शाह हैं. सभी आरोपी उन्नाव के रहने वाले हैं. पूछताछ में बताया कि मुख्य आरोपी विनोद सिंह के पास नोट छापने की मशीन, प्रिंटर आदि सामान मौजूद है. जिससे हम लोग पांच-पांच सौ नोट की गड्डी लेकर जिले में आये थे.
ये भी पढ़ें: