Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में कुएं का प्रदूषित पानी पीने से चार लोगों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह घटना जिले की हंडिया तहसील के भदवा गांव की है, जहां उल्टी दस्त से चार लोगों की मौत हुई है. गांव में पिछले कुछ घंटों में दर्जनों लोग बीमार भी पड़ गए हैं. बस्ती में संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक कुएं का दूषित पानी पीने से ही लोग या तो मौत का शिकार हुए हैं या फिर बीमार पड़े हैं.


भदवा गांव के मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. चार मौतों के बाद गांव में सैदाबाद सीएचसी के साथ ही मुख्यालय से भी स्वास्थ्य विभाग और राजस्व की टीमें भी यहां भेजी गई हैं. इसके साथ ही एसडीएम हंडिया दिग्विजय सिंह ने भी गांव में पहुंचकर हालात का जायजा लिया है. उन्होंने पीड़तों को हर संभव सहायता मुहैया कराने की बात कही है. जांच रिपोर्ट सामने आने तक गांव में पीने के पानी को वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है.


सीएमओ ने दिए जांच के आदेश
इस मामले को लेकर प्रयागराज के सीएमओ डॉक्टर आशु पांडेय ने कहा है कि सैदाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में गांव के चार-पांच बच्चे भर्ती हुए थे. इनमे से ढाई साल और नौ साल के दो बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई. तीसरी मौत 70 से 80 साल की एक बुजुर्ग महिला की हुई है. हालांकि महिला की मौत संक्रमण से हुई है, यह अभी साफ नहीं है. इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. 


सीएमओ के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है की दूषित पानी की वजह से लोग बीमार पड़े हैं या फिर इसकी वजह कुछ और है. सीएमओ डा० आशु पांडेय का कहना है कि गांव के कई घरों में हैंडपंप भी लगा हुआ है. सिर्फ एक ही कुआं है, जिससे 20-25 परिवारों के लोग पानी पीते हैं. गांव में पानी के सभी स्रोतों की जांच भी कराई जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि पानी में क्लोरीन की मात्रा सही है कि नहीं. गौरतलब है कि कुछ ही घंटे में गांव के चार लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है.


ये भी पढ़ें: DDU में सेमेस्टर परीक्षा परिणामों से संबंधित समस्याओं का चुटकियों में होगा समाधान, 'सुधार' से होगा छात्रों को फायदा