आगरा: हाइवे पर खड़े कैंटर से टकराई बस, चार सवारियों की मौत, कई घायल
आगरा-कानपुर हाइवे पर तेज रफ्तार बस कैंटर में जा घुसी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए.
आगरा. यूपी के आगरा जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. आगरा-कानपुर हाइवे पर सवारी से भरी अनियंत्रित बस कैंटर में जा घुसी. इस हादसे में चार सवारियों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए. हादसे के बाद वहां लोगों की चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि हाइवे पर खराब कैंटर खड़ा था. इस वजह से ये हादसा हो गया. बस कानपुर से आ रही थी. हादसा एत्मादपुर इलाके में छलेसर हाइवे पर हुआ है.
Agra: Four people died in a collision between a bus and DCM vehicle on Chhalesar flyover located on Agra-Kanpur highway, in Etmadpur. pic.twitter.com/Zan2VY5wnt
— ANI UP (@ANINewsUP) June 10, 2021
सीएम योगी ने जताया दुख
वहीं, इस हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाने को कहा है. उन्होंने पीड़ितों की हर संभव मदद करने का आदेश दिया है. सीएम ने प्रशासन से घायलों को बेहतर इलाज कराने को भी कहा है.
ये भी पढ़ें: