बागपत, एबीपी गंगा। पश्चिमी यूपी के बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हुआ है। यहां हाईवे पर खड़े एक कैंटर से तेज रफ्तार कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में चार छात्रों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य छात्रा घायल हो गई। मृतकों में एक छात्रा भी शामिल है। घायल छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी छात्र ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
बताया जा रहा है हादसे में मरने वाले सभी छात्र ग्रेटर नोएडा से अपने घर जा रहे थे। ये घटना बागपत जिले के चांदीनगर क्षेत्र के शरफाबाद गांव के पास हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।